मंडला- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से कहा है ‘ एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत सम्माननीय जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक , सेवानिवृत्त शासकीय सेवक , समाजसेवी शासकीय कर्मचारी या आमजन कोई भी आंगनवाड़ी केंद्र को गोद ले सकता है । आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उनमें बैठक व्यवस्था , अधोसंरचनागत विकास बच्चों के लिए खेल सामग्री पठन सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार की मदद की जा सकती है । उन्होंने कहा है कि जिलेवासी शेष बचे आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर अपना योगदान दें । कलेक्टर श्रीमती सिंह ने बैठक में मातृ वंदना योजना की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मातृ वंदना योजना में बेहतर कार्य करते हुए जिले का प्रदर्शन बेहतर करें । उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें शासन से समय – समय पर मिलने वाली राशि का नियमित भुगतान सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने पोषण पखवाड़े की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि डाटा एंट्री रविवार तक पूरा करें । साथ ही सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की शत – प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए आंगनवाड़ी चलो अभियान प्रारंभ करें । उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से बात कर बच्चों को नियमित आंगनवाड़ी केंद्र भेजने की अपील भी करें ।