छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को शादी के बाद संबंधी मिलन के लिए जा रहे ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई है, जबिक 24 लोग घायल हैं। घायलों में 3 को सूरजपुर से अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में लीलावती (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। सूरजपुर अस्पताल में देवान (42 वर्ष), मानती (35 वर्ष) और इंद्रावती (37 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में 3 को अंबिकापुर रेफर किया गया है, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर नगर पंचायत के टिकरापारा निवासी 30 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर शिवपुर में शादी के बाद संबंधी मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे। प्रेमनगर के ठाकुर प्रसाद के बेटे की शादी के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित था। तेज रफ्तार पिकअप वाहन बिरंचि बाबा धाम के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई।