मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाएगा। इसके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश (PEBMP) ने एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एमपीटीईटी का आयोजन 5 मार्च, 2022 से 26 मार्च, 2022 तक दो शिफ्टों में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा। एमपीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यहां नीचे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एउमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड में दिए दिशा-निर्देशों का अध्ययन ध्यान से कर लें। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी कुछ अहम दिशा-निर्देश यहां भी दिए जा रहे हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।