दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बारखेड़ा में रविवार को दोपहर करीब एक बजे तीन साल का प्रियांश एक बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। प्रिंस अठ्या जिसे परिवार के लोग प्रियांश पुकारते थे। करीब 300 फीट गहरे इस गड्ढे में प्रियांश के गिरने के बाद उसके परिवार वाले और ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। उसी माहौल में पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। प्रियांश को बेहोश हालत में बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल में पहुंचा तो उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू में गड्डे के आसपास जेसीबी से खुदाई की। बोरवेल के आसपास खुदाई में करीब पांच घंटे लग गए और प्रियांश तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम को सावधानी बरतना पड़ी। गड्ढे में फंसे प्रियांश को बेहोश हालत में शाम साढ़े छह बजे जेसीबी के पंजे में लिटाकर बाहर निकाला गया। प्रियांश की बेहोशी के कारण उसे तुरंत एंबुलैंस से अस्पताल ले जाया गया।