धमतरी 28 फरवरी 2022- छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम में गत 16 फरवरी से आयोजित माघी पुन्नी मेला का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है, जिसका समापन मंगलवार एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर होगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का मेला स्थल पर आगमन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में राजीवलोचन मंदिर से कुलेश्वर महादेव मंदिर एवं लोमश ऋषि आश्रम तक निर्मित सस्पेंशन ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रस्तावित आगमन को लेकर गरियाबंद, रायपुर तथा धमतरी जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा एवं एस.पी. श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कुलेश्वर महादेव मंदिर, लोमश ऋषि आश्रम सहित मुख्यमंच व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने अधिकारियों को सभी तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।