शेन वॉर्न के निधन से गमगीन हुआ क्रिकेट जगत

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सर्वकालिक महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वॉर्न की प्रबंधन टीम ने एक बयान में कहा कि शेन का थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इससे पहले शेन वॉर्न के साथी महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रॉड मार्श का भी शुक्रवार को निधन हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी के निधन से उनके फैंस और उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा लगा है।

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन पर पूरा क्रिकेट जगह गमगीन है और दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी है।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण ने लिखा, ”बिल्कुल अविश्वसनीय। मेरे पास शब्द नहीं है। लीजैंड और महानतम खिलाड़ियों में से एक । इतनी जल्दी चले गए । उनके परिवार और दोस्तों को संवेदना।

गौतम गंभीर ने लिखा, ”कुदरती प्रतिभा के साथ उनके जैसे तेवर बिरलों में ही होते हैं। शेन वॉर्न ने गेंदबाजी को जादू जैसा बना दिया। आरआईपी।

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ”विश्वास नहीं होता कि शेन वॉर्न नहीं रहे । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे हीरो । इस पर विश्वास करने का मन नहीं करता । पूरी तरह से टूट चुका हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *