IND vs SL 1st Test- भारत ने पहले दिन बनाए 357 रन

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में छह विकेट पर 357 रन बनाए। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 96, हनुमा विहारी ने 58 रन, जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा 45 जबकि रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका की तरफ से लसिथ एंबुलदेनिया ने दो विकेट चटकाए।

विराट कोहली ने अपने एतिहासिक 100वें टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बावजूद प्रशंसकों को निराश किया, लेकिन भारत पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक श्रीलंका के खिलाफ तक पांच विकेट पर 357 रन बनाने में सफल रहा। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आउट होने पर सुबह ठीक 11 बजे जब ‘किंग कोहली’ ड्रेसिंग रूम से बल्लेबाजी के लिए आए तो मैदान पर मौजूद लगभग 5000 दर्शकों ने उनकी जमकर हौसला अफजाई की।

कोहली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो पर सीधे चौके के साथ शुरुआत की। वह 76 गेंद में 45 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार रन भी पूरे किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *