दंतेवाड़ा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 50 साल के एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया गया है। शनिवार की सुबह हत्या की जानकारी कुआकोंडा थाना में दी गई। दंतेवाड़ा के ASP राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जो साक्ष्य निकल कर समाने आए हैं उनमें हत्या का कारण आपसी रंजिश दिख रहा है। यह नक्सलियों की करतूत है या फिर आपसी रंजिश पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार-शनिवार की देर रात हत्या हुई है। मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा थाना से 15 किमी दूर फूलपाड़ गांव के मिडियम पारा के हर्रा उर्फ झिमरी (50) की हत्या हुई है। ग्रामीण अपने घर के बाहर ही सो रहा था। इस बीच देर रात कुछ लोग घर पहुंच गए। उन्होंने पहले हर्रा की पिटाई की फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इधर, शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन जब पहुंचे तब तक हत्यारे वारदात को अंजाम देकर भाग गए थे।