रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में ऐसा यादगार पारी खेल दी जो सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। जडेजा ने ना सिर्फ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली बल्कि इस पारी के दम पर एक नया टेस्ट रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। जडेजा की पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया और 8 विकेट खोकर 574 रन बनाए।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 7 पर या फिर उससे नीचे सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकार्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम पर दर्ज था। कपिल देव ने साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ ही 163 रन की पारी खेली थी। अब जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेलकर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से नंबर सात या फिर उससे निचले क्रम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए।