संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय के अथक प्रयास ले करोड़ो के विकास कार्य स्वीकृत, अब गाँव गाँव म बनही मुक्तिधाम, देखिए पूरी सूची…

बिलाईगढ़– संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक चंद्रदेव राय के अथक प्रयास से एक बार फिर क्षेत्र में करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है।

बिलाईगढ़ विधानसभा के पंचायत व आश्रित गांव में 2.16 लाख की दर से मुक्तिधाम निर्माण कार्य का स्वीकृति मिली है। जिसमें धाराशिव, धौराभाठा गो ,धौराभाठा, घोघरा , खपरीडीह, ढनढनी, बंदारी बाँसउरकुली, बोड़ा कोरकोटी, किसड़ा सिंघीटार, नवापारा पीपरभावना, परसापाली, पुरगांव, रमतला, लंकाहुडा, सोनियाडीह, सुरगुली, डूंरूमगढ़, छपोरा, देवरबोड़, जमगहन, जुनवानी, अमलडीहा, नवापारा बघमल्ला, सिघीचूवा, चारपाली तेंदूदरहा, गेड़ापाली, खुरदरहा, खजरी छुइहां, बेंगपाली, कोसमकुंडा, कोट, लुकापारा, मिरचीद, पीपरभावना ग, पिरदा, सनौली खुर्द, सलीहाघाट, सोनियाडीह, लोहारपाली, सरधाभांठा, तिलाईपाली, मधाईभांठा, पिकरीपाली, खैरझिटी टेंगनाकछार, सकरापाली, जोगेसरा, बेल्हा, करबाडबरी, सरमंदी, चिचोली, गिरवानी, हरदी, भंडोरा पेंड्रावन, गोंदली, सलोनीकला, सलिहा चंदलीडीह, जमनार, चचरेल, लाखडबरी, घोघरी, पचपेड़ी, झरनीडीहा, अर्जुनी, बोडा़डीह, भोथीडीह, धोबनीडीह, नकटीडीह, ठड़कपुर, सेमराडीहा , टाडापारा, मौहाडीह, हरदी, ठाकुरदिया, रनकोट, जमनारडीह, दर्रा, घुटीकोना, कोदोपाली, मुड़कट्टा, लखुरीडीह, चारभाठा, पथरिया, ग्वाली बेलमुडी, अलीकुद, जोगीडीपा, माहुलडीह, रामपुर, कारीपाठ, छपेरी, केरिझर शामिल है। इस प्रकार कुल 228.66 लाख की मुक्तिधाम निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। इस प्रकार कसडोल विकासखंड में भी 2.00 लाख की दर से आमगाँव, अमोदी, अमरूवा, अर्जुनी म, बड़गांव, बलौदा, बरेली, बिलारी ज, चांदन, छाता, चेचरापाली, छतवन, चिखली, देवतराई, डेराडीह, ढेबी, डुमरपाली, घट मड़वा, गिधौरी, गोलाझर, कंजिया, खोसड़ा, कोसमसरा ब, कौवाताल, कुम्हारी, कुरमाझर, कुशभाठा, कुशगढ़, महराजी, मटिया, मुरुमडीह, नगरदा, नगेडा, नवरंग पुर, नवागाँव, पड़ादाह, पुलेनी, राजादेवरी, रंगोरा, रवान, रिकोकला, सोनाखान, सोनपुर, सुकली, थरगांव में कुल 90 लाख रुपये की मुक्तिधाम की स्वीकृति मिली है।

बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय के द्वारा बड़ी संख्या में मुक्तिधाम स्वीकृत कराए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है । वहीं जन प्रतिनिधि गण एवं आम जनता ने विधायक राय के प्रति आभार व्यक्त किया है । जिसमे प्रमुख रूप पंकज चंद्रा, भागवत साहू, युधिष्ठिर नायक, द्वारिका देवांगन, प्रवेश दुबे, राजा अग्रवाल, मुद्रिका राय, ताराचंद देवांगन, सुशील पटेल, गीता पटेल, हेमंत दुबे, संजय साहू, संजय गोयल, अमरदास यादव, डॉक्टर परमानंद साहू, कपूर चंद्र अग्रवाल, संत, रामप्रकाश यादव, भवानी श्रीवास, दुर्गा साहू, संतोष साहू ,नर्मदा अमित कौशिक, राजकुमार साहू, अर्जुन केवट, हरि यादव, गजेंद्र पटेल, नंदकिशोर पटेल सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *