BIG NEWS- CM भूपेश बघेल ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, “पुरानी पेंशन योजना लागू” कर दिया तोहफा

योगेश यादव/रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना चौथा बजट पेश किया बजट के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना को लागू कर कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है।

वही स्थानीय निवासियों याने छत्तीसगढ़ निवासी छात्रों को व्यापम और पीएससी की परीक्षा फ़ीस नहीं लगेगी ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह की पुरानी पेंशन योजना की बहाली के संकेत दिए थे। बताया जा रहा है, वित्त विभाग ने इसकी शुरुआती कवायद पूरी कर ली है। अनुमान है कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से अगले एक दशक तक सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं आने वाला, उल्टे 1680 करोड़ रुपया सालाना की बचत होगी।

यह वह राशि है जो सरकार अंशदायी पेंशन यानी नई पेंशन योजना में अपने पास से देती है। नई पेंशन योजना 2004 से लागू हुई है। उसके बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों की संख्या तीन लाख 30-40 हजार बताई जा रही है। ये कर्मचारी 2030-32 के बाद ही रिटायर होंगे, तब सरकार पर उनके देयकों का बोझ पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *