भारत की बढ़त 220 के पार, रोहित और विहारी ने पारी को संभाला

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट ( Pink ball test) के दूसरे दिन श्रीलंका (Sri Lanka) अपनी पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई है। श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। निरोशन डिकवेला 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  ने 24 रन देकर पांच जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए। टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने 23 और ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त 233 रन की हो गई है। मयंक 22 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं।

इससे पहले भारत ने मोहाली में पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को तीन दिन के अंदर ही पारी और 222 रन से हरा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *