रायपुर- विधानसभा बजट सत्र के 7वें दिन विपक्ष ने प्रश्नकाल के शुरूआत से ही सरकार को घेरने की तैयारी में दिखे। इस बीच सदन में वन विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन के दर्ज प्रकरण का मुद्दा भी उठा। जिसके बाद सदन कुछ समय तक गरमाया रहा। खुज्जी विधायक ने उठाए सवाल:-
विधायक छन्नी साहू ने सवाल उठाते हुए कहा कि, वर्ष 2021-22 में खुज्जी विधानसभा में वन विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन के कितने मामले दर्ज किए गए हैं
वन विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन के एक मामले दर्ज किए गए हैं। जिसे 10 हज़ार मुआवज़ा राशि देकर निर्मुक्त किया गया है। इधर भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि- “आखिर गाड़ी वाले को किसका संरक्षण प्राप्त है। गाड़ी का मालिक कौन है?”