एक व्यापारी ने पेड़ पर फांसी लगाई है। फांसी पर लटके शव के सीने पर एक कथित सुसाइड नोट और वकील का विजिटिंग कार्ड भी चिपका मिला है। इसमें बिजली कंपनी द्वारा बिना कनेक्शन के एक लाख का बिल देने और वसूली के लिए बाइक ले जाने की बात लिखी है और एक शराब ठेकेदार से प्रताड़ना की जिक्र किया है।मामला मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के निवाड़ी जिले में सामने आया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
निवाड़ी जिला के तरीचर कला निवासी व्यापारी बृजेंद्र राय ने एक बरगद के पेड़ पर फांसी लगा ली। बृजेंद्र राय की ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान है। मामला थाना सेंदरी अन्तर्गत तरिचर कलां चौकी इलाके का है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट और बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी का पेड़ पर लटकी हुई हालत में शव मिला जिसके सीने पर कथित सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें व्यापारी ने आत्महत्या के जिम्मेदारों के बारे में खुलासा किया है। सुसाइड नोट में व्यापारी ने आबकारी ठेकेदार और विधुत विभाग को खुदखुशी के लिए जिम्मेदार बताया है।
मृतक के सीने पर मिले सुसाइड नोट में बिजली कंपनी की तानाशाही का जिक्र भी लिखा है। इसमें लिखा है कि उसका कुआं 16 साल से सूखा पड़ा है जिसमें कनेक्शन के लिए उसने तरीचरकलां ऑफिस में सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन किया था। मगर कुएं पर न तो बिजली का खंभा लगा, न लाइन के तार खींचे गए और न ही मीटर लगा है। इसके बाद भी एक लाख का बिल बिजली कंपनी ने भेज दिया। वसूली के लिए उसकी बाइक ले गए और बिल चुकाने पर बाइक को सौंपने की बात कही। शव के सीने पर जिस वकील का विजिटिंग कार्ड चिपका है, उसके बारे में भी सुसाइड नोट में लिखा है कि बिजली कंपनी का मामला उसने उपभोक्ता फोरम में वकील (रफीक अहमद) के माध्यम से लगाया है।
बच्चों की चिंता सुसाइड नोट में दिखी
व्यापारी ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि ईश्वर मेरे बच्चों की रक्षा करें। इसमें एक शराब ठेकेदार दिनेश राय का नाम लिखकर कहा गया है कि वह उसे एक वर्ष से परेशान कर रहा है। उसकी वजह से जीना मुश्किल हो गया था और इस कारण अपनी जान दे रहा हूं।
सुसाइड नोट की लिखावट की जांच शुरू
पुलिस ने बताया कि शव के सीने पर जो सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखावट की जांच कराई जाएगी। उसमें लिखे गए कारणों का पता किया जाएगा। जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया जाएगा।