देश में जरूरी सामानों की कीमतों तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। हम बात कर रहे है श्रीलंका की। श्रीलंका में यह संकट कितना गहरा है इस बात से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है देश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो रही हैं। वहीं, देश में पेपर्स की सप्लाई प्रभावित होने की वजह से विद्यालय परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक देश में एक किलोग्राम चावल की कीमत 290 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। वहीं, एक किलो चीनी के लिए भी लोगों को इतना ही पैसा खर्चा करना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार जिसकी वजह रैस्टोरेंट में चाय की कीमतों में तगड़ी उछाल देखने को मिली। मौजूदा समय में एक चाय के लिए लोगों के 100 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, देश के पास इतना पैसा नहीं है कि वह बाहर खाने-पीने का सामान मंगा सके।