भारत की ओर से ऑस्कर में नॉमिनेट हुई, फिल्म राइटिंग विद फायर

कुछ ही देर में 94वें अकेडमी अवॉर्ड्स (94th Academy Awards) का आगाज हो जाएगा और फैन्स का इंतजार पूरा हो जाएगा। ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2022) के लिए सिर्फ सेलेब्स ही नहीं बल्कि फैन्स भी एक्साइटिड रहते हैं। कुछ वक्त पहले ही ऑस्कर के नॉमिनेशन्स सामने आए थे, जिसमें भारत की ओर से एक डॉक्यूमेंट्री का नाम भी शामिल है। इंडिया की ओर से फिल्म राइटिंग विद फायर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। जो देश के लिए गर्व की बात है।

राइटिंग विद फायर से देश को उम्मीद
बता दें कि राइटिंग विद फायर से पूरे देश को उम्मीद है। वैसे अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि राइटिंग विद फायर एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री है जो पत्रकारिता पर आधारित है। ये फिल्म ऑस्कर्स में तो नॉमिनेट हुई ही है लेकिन इससे पहले इसे सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिल चुका है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को अभी तक करीब 20 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *