मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने किया हड़ताल स्थगित, संसदीय सचिव एवम विधायक चन्द्रदेव राय ने की मध्यस्थता

प्रदेश के 15000 स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मुलाकात के पश्चात स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपनी अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित किए जिसमे पुरे 6 मांग पर सहमति बनी और कल से अपने कार्य को सुचारू रूप से संचालित करेंगे जिससे प्रदेश के 5200 उपस्वास्थ्य केंद्र पुनः स्वास्थ्य सेवा संचालित हो जायेगी ।

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ माननीय मुख्यमंत्री महोदय संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय जी का मध्यस्थता के लिये आभार जताया गया इस भेंट में सँयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री केदार जैन जी का भी सहयोग रहा।।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री टारजन गुप्ता प्रदेश सचिव प्रवीण दीदवांस प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरोज बाघमार प्रदेश महामंत्री आर के अवस्थी उस्पथित रहे ।

प्रदेश के 15000 स्वास्थ्य संयोजकों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन के पश्चात भूपेश है तो भरोसा है कहकर खुशी खुशी अपने हड़ताल के स्थगित किया और जल्द मांग पूरा होने की उम्मीद में है ।बहुत जल्द स्वास्थ्य सयोंजक के 15 हजार कर्मचारी के साथ अपने परिवार को लेकर आएंगे और 01 लाख लोगों के साथ मुख्यमंत्री जी का भव्य समारोह कर वेतन विसगति पर घोषणा की बहुत उम्मीद स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ छ ग ने जताई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *