रायपुर-02/04/2022- पंडित रविशंकर शुक्ल की परीक्षाएं 16 अप्रैल से होने जा रही हैं। राज्य सरकार के ताजा आदेश के मुताबिक 16 अप्रैल से ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए परीक्षा होगी। इस परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे।
2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आंसर शीट यूनिवर्सिटी और कॉलेज से दी जाएगी, इन्हें स्टूडेंट कलेक्ट कर सकते हैं। 13 अप्रैल को आंसर शीट बांट दिए जाने के बाद, 16 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी । सुबह 8:00 बजे स्टूडेंट के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, मोबाइल के वॉट्सऐप नंबर पर प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। जिस दिन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे उसी दिन आंसर शीट जमा करनी होगी। दोपहर 3:00 बजे तक कॉलेज या युनिवर्सिटी जाकर ये आंसर शीट स्टूडेंट जमा कर सकेंगे। यानी घर बैठे आंसर लिखने के लिए लगभग 7 घंटे स्टूडेंट्स को मिलेंगे।