तीन लोगों की मौत, चलती बस में फैला करंट

राजस्थान- जैसलमेर जिले में आज सुबह एक यात्री बस करंट की चपेट में आ गई। हादसे में बस में सवार 8 यात्री झुलस गये। जिनमें से तीन की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है।

पुलिस के अनुसार हादसा जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में सुबह करीब 10 बजे पोलजी की डेयरी के पास हुआ। इलाके के खींया और खुईयाला गांव के ग्रामीण निजी बस किराए पर लेकर लोक देवता संत सदाराम के मेले में गए थे। वहां से वापस आते समय यह हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि पोलजी की डेयरी के पास सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का काम चल रहा है। इससे ऊपर से गुजर रहे तार थोड़े नीचे हो गये थे। बस में अंदर के अलावा उसकी छत पर भी श्रद्धालु बैठे हुये थे। वहां से निकलते समय बस की छत ऊपर बैठे हुये यात्री ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गये। उनके करंट की चपेट में आते ही पूरी बस में करंट फैल गया, लेकिन चालक ने तत्परता बरतते हुये बस को आगे निकाल लिया जिससे करंट थोड़ी देर ही रह पाया। हालांकि तब तक आठ लोग करंट से बुरी तरह से झुलस गये थे।

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया। पांच गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *