मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार, रोहित शर्मा ने कहा-

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम की लगातार चौथी हार के बाद कप्तान रोहित ने इस पर अपनी निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि टीम को ऑलराउंड प्रदर्शन करने की जरूरत है। कप्तान ने साथ ही इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने गलत समय पर अपना विकेट खो दिया, जिससे टीम दबाव में आ गई। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं ही गलत समय पर आउट हो गया। हम एक अच्छी को हिट कर रहे थे, लेकिन हम सिर्फ 50 रन की ओपनिंग साझेदारी कर पाए। इस पिच पर 150 का स्कोर पर्याप्त नहीं था। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बढ़िया बल्लेबाजी के सहारे हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की। हमें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करने की बेहद ज़रूरत है।’

बई को रोहित और ईशान किशन ने 26-26 रन बनाकर तेज शुरुआत दी। टीम को पहला झटका रोहित के रूप में 50 के स्कोर पर लगा। मगर अगले 12 रनों के अंदर मुंबई ने 4 और विकेट खो दिए। 50 पर पहला विकेट गिरने के बाद मुंबई का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 62 रन हो गया था। तब ऐसा लग रहा था कि मुंबई 120 रन पर ही सिमट जाएगी, लेकिन सूर्यकुमार ने 68 रन की पारी खेलकर टीम को 151 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।

मुंबई इंडियंस के कप्तान ने आगे कहा, ‘150 रन के स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय सूर्यकुमार को जाता है, लेकिन हम जानते थे कि यह काफी नहीं होगा। हमने गेंद से मौके का फायदा उठाया लेकिन उन्होंने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की। वास्तव में बहुत सारे क्षेत्र हैं, जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि हमारे कुछ बल्लेबाज यथासंभव देर तक बल्लेबाजी करें। यह एक ऐसी चीज है जिस पर हम विचार कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *