संस्कृति विभाग ने धमधा के प्राचीन किला के संरक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को लिखा पत्र

रायपुर, 18 अप्रैल 2022/संस्कृति विभाग ने दुर्ग जिले अंतर्गत धमधा के बड़ा तालाब स्थित महामाया मंदिर के पास 13वीं शताब्दी में निर्मित किला के संरक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद् को पत्र लिखकर किला के संरक्षण के लिए अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि यह किला 13वीं शताब्दी निर्मित है। जिसे वर्ष 1935 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित किया गया था, लेकिन 1962 में इस किला को संरक्षित सूची से हटा दिया गया। यह किला संरक्षण के अभावा में जीर्ण-शीर्ण हो रहा है अर्थात् ढह रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा ढह रहे इस किला के संरक्षण-अनुरक्षण के लिए आवश्य कार्यवाही करने की अपील की गई है। गौरतलब है कि राज्य सरकार पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को चिन्हाकिंत कर संरक्षित एवं संवंर्धित करने की दिशा विशेष रूप से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *