दुर्ग 19/04/2022- पुलिस पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वर्ष 2017-18 में राजनांदगांव के पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर नौकरी निकली थी। उसी दौरान शिकायतकर्ता सनत की पहचान रायपुर निवासी यशोदा साहू से हुई थी। यशोदा ने ही सनत को झांसे में लिया था कि वह अपने पहचान की जरिए उसकी जॉब लगवा देगी। फिर यशोदा ने सनत की पहचान कुछ समय बाद नारद नागवंशी से करवाई थी। तब दोनों ने मिलकर वादा किया कि दोनों की पहचान पुलिस विभाग में है। नौकरी लगवा ही देंगे। इसके लिए 4 लाख रुपए लगेंगे। दोनों ने मिलकर यह भी वादा किया कि यदि किसी कारण से नौकरी नहीं भी लगती है तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
इन्हीं दोनों की बातों में आने के बाद सनत ने अलग-अलग बार में आरोपियों को कुल 4 लाख दिए थे। लेकिन 3 साल बाद भी नौकरी नहीं लगी। काफी बार बात करने पर दोनों आज-कल करते रहे। बाद में पैसा वापस देने के नाम पर केवल 50 हजार रुपए वापस दिए थे। बाकी के पैसे नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।