राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से पटखनी दी। इस जीत के साथ संजू सैमसन की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में फिर से पहले स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान के अलावा गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 10-10 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से राजस्थान उनसे आगे हैं। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शतक के दम पर दिल्ली के सामने 233 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने दिल्ली 20 ओवर में 207 ही रन बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने शुरुआत से ही पंत के इस फैसले को गलत साबित किया। राजस्थान के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। इस दौरान बटलर ने सीजन का तीसरा शतक जड़ते हुए 116 रनों की पारी खेली, वहीं पडिक्कल ने 54 रन बनाए। अंत में कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 222 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने 5वें ओवर में वॉर्नर (28) को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद सरफराज (1) भी साथ-साथ पवेलियन लौट गए।
जब तक पंत (44) और शॉ (37) क्रीज पर खड़े थे तब तक दिल्ली को जीत की उम्मीद थी, मगर इन खिलाड़ियों के आउट होते ही राजस्थान ने अपना शिकंजा कस लिया। इसके अलावा दिल्ली के लिए लिलित यादव ने 37 और पॉवेल ने 36 रन की पारी खेली।