यूक्रेन ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े, 58 दिनों में 21 हजार रूसी सैनिकों की मौत

यूक्रेन के खिलाफ शुरू हुई रूसी सेना की कार्रवाई को करीब दो महीनों का समय बीत चुका है। इस दौरान तबाही से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आईं। आंकड़े बताते हैं कि अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं। वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिकों और सैनिकों की भी मौत हुई। हालांकि, अभी तक रूसी सैनिकों के मौत के आंकड़े स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस इस युद्ध में हुए अपने नुकसान को गुप्त रखने की काफी कोशिश कर रहा है। हालांकि, अब यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने रूसी सैनिकों की मौत से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि युद्ध में अब तक 21 हजार 200 रूसी सैनिकों की मौत हो चुकी है।

सैन्य उपकरणों के नुकसान के मामले भी आंकड़ा काफी बड़ा है। यूक्रेन के मंत्रालय का कहना है कि रूस अब तक 2 हजार 162 बख्तरबंद वाहन, 176 विमान, 153 हेलीकॉप्टर, 838 तोपें और 1523 अन्य वाहन खो चुका है। इसके अलावा रूस को UAV, शॉर्ट रेज बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम और कई नावों का भी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *