मौत का धमाका….तेल रिफाइनरी में धमाका, 100 से अधिक लोगों की मौत…. आखिर कैसे हुई इतनी बड़ी घटना…

दक्षिण पूर्वी नाइजीरिया में एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका होने से जहां 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी. लागोस स्थित ‘पंच’ अखबार के मुताबिक मृतकों की संख्या और ज्यादा हो सकती है. बताया जा रहा है कि धमाके से लगी आग आसपास की संपत्तियों तक फैल गई है. आइमो के राज्य सूचना आयुक्त डेक्लान एमेलुम्बा ने बताया कि शुक्रवार रात आग लगी तेजी से दो अवैध ईंधन भंडार तक फैल गई. उन्होंने कहा कि धमाके की वजह और मृतकों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है.

विस्फोट में अवैध ईंधन खरीदने के लिए कतार में लगे कई वाहन जल गए. इमो स्टेट पुलिस कमांड के प्रवक्ता माइकल अबट्टम ने कहा कि बहुत सारे लोग मारे गए हैं. साथ ही कहा कि जो लोग मारे गए वे सभी अवैध संचालक हैं. वहीं एक अधिकारी ने कहा कि इमो राज्य सरकार उस रिफाइनरी के मालिक की भी तलाश कर रही है जहां विस्फोट हुआ था और उसे वांटेड घोषित कर दिया गया है. नाइजीरिया में अवैध रिफाइनरियां होना आम है. इसे चलाने वाले अक्सर अधिकारियों की नजर से दूर दूरदराज के क्षेत्रों में अवैध रिफाइनरियां बनाकर नियमों और टैक्स से बचते हैं.

अफ्रीका में कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है नाइजीरिया

ये तेल समृद्ध नाइजर डेल्टा क्षेत्र में नाइजीरिया के कच्चे तेल के उत्पादन को प्रभावित कर रही है. नाइजीरिया अफ्रीका में कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन इसकी बहुत कम रिफाइनरियां हैं और परिणामस्वरूप अधिकांश गैसोलीन और अन्य ईंधन आयात किए जाते हैं. तेल उत्पादक नाइजर डेल्टा में बेरोजगारी और गरीबी ने अवैध कच्चे तेल की रिफाइनिंग को एक आकर्षक व्यवसाय बना दिया है, लेकिन इसके घातक परिणाम हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *