CG BREAKING- CAF जवान के पैरों के उड़े चिथड़े…IED ब्लास्ट की चपेट में आया जवान

बीजापुर 14/05/2022 जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आकर CAF का एक जवान घायल हो गया है। ब्लास्ट में जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए। घायल को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मामला जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह CAF के जवान नेलसनार के हेमलापारा की तरफ एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने इंद्रावती नदी के किनारे पहले से ही IED प्लांट कर रखी थी। एरिया डोमिनशन के दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास जब जवान पहुंचे तो आरक्षक रामनाथ मौर्य का पैर IED के ऊपर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट में जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए। जिसके बाद साथी जवानों ने फौरन घायल को मौके से निकाल कर नेलसनार के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। जवान की स्थित बेहद गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *