देखिए कैसे हुआ भ्रष्टाचार….युवक ने की आत्महत्या, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रिश्वत की मांग…

तमिलनाडु में एक युवक ने रिश्वत की मांग के चलते खुदकुशी कर ली। सुसाइड करने से पहले उस युवक ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने डीएमके नेता पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। मिरर नाउ की खबर के मुताबिक थिरुवरुर नननिलम इलाके में रहने वाले 25 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो भी रिकार्ड किया। इस वीडियो में मनिकरनन नाम के उस युवक ने कहा कि उसने घर बनाने के लिए 1.77 लाख रुपये के लोन का आवेदन किया था। मनिकरनन का आरोप है लोन की रकम जारी करने के बदले वो शख्स लगाातर उससे घूस मांग रहा था। आरोप है कि लोन ऑब्जरवर टीएमसी का नेता है।

मनिकरनन के पिता की शिकायत पर पेरालम पुलिस ने आईपीसी की धारा 206 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तिरुवरुर कलेक्टर पी गायत्री कृष्णन ने ऑब्जर्वर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। इस मामला पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता नारायनन तिरुपति ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले ही हम ये बात कह रहे थे कि अगर डीएमके सत्ता में आती है तो राज्य में बहुत से अत्याचार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *