वायरल VIDEO – नेताओं के सामने फूट-फूट कर रोने लगा ट्रैफिक पुलिस का जवान…. नेता के रिश्तेदार की गाड़ी रोकना पड़ा महंगा

उन्नाव 18/05/2022- एक सिपाही के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता के रिश्तेदार ने इस कदर बदसलूकी की कि वह फूट-फूटकर रोने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया है। घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की है। समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले पर सत्ताधारी बीजेपी को घेर लिया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से आरोपी नेता के रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की कार गुजर रही थी। ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने गाड़ी की फोटो खींच ली और उसे रोकने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि गाड़ी में हूटर लगा था, जिस वह से सिपाही ने गाड़ी रोकी थी। ट्रैफिक सिपाही द्वारा गाड़ी रोके जाने से उसमें बैठे लोग भड़क गए। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी करते हुए कहा, ‘तुम्हारी हैसियत क्या है? चालान कर, मैं तुझे चल कोतवाली में बंद कराता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूं।

गाड़ी में बैठे लोग पूरा मामला लेकर कोतवाली पहुंच गए और ट्रैफिक सिपाही को इंस्पेक्टर के सामने खड़ा कर दिया। यहां भी सिपाही के साथ बदसलूकी की गई। ट्रैफिक सिपाही को इस कदर जलील किया गया कि वह इंस्पेक्टर और वहां मौजूद अन्य लोगों के सामने ही रो पड़ा। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर कोतवाली भी कहते सुने जा रहे हैं कि गलती आप लोगों की है। गाड़ी में आप लोगों को हूटर लगाकर चलने का अधिकार नहीं है, इसलिए फोटो खींच रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *