इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में बुधवार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। करो या मरो के मुकाबले में केएल राहुल ने टास जीतकर बैंगलोर के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी। इस मैच में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस तो नहीं चले लेकिन रजत पाटीदार ने धमाकेदार शतक जमाया। इस सीजन में शतक जमाने वाले वह चौथे बल्लेबाज बने। 112 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने टीम के स्कोर को 207 रन तक पहुंचाया।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मैदान पर रजत ने कदम रखा था। पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला और फिर खुलकर शाट्स लगाते हुए 28 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने पहले फिफ्टी जड़ा। इस दौरान उन्होंने स्कोर को 70 रन तक पहुंचाया लेकिन कोहली के आउट होने से यह जोड़ी टूट गई। इसके बाद उन्होंने तीन अहम साझेदारी निभाई जिसमें से दिनेश कार्तिक के साथ 92 रन ने आरसीबी को 207 रन तक पहुंचाया।