रायपुर 31/05/2022- यूपीएससी की परीक्षा में छत्तीसगढ़ की श्रद्धा शुक्ला की 45वीं रैंक आई है। यह प्रदेश के किसी सिविल सेवा अभ्यर्थी की अब तक की सबसे अच्छी रैंक बताई जा रही है। श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी हैं।
रायपुर में मोवा ओवरब्रिज के पास सुशील आनंद शुक्ला का घर है। सोमवार दोपहर से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कांग्रेस के पदाधिकारी, अफसर, नगर निगम के पार्षद और मीडिया से जुड़े लोग उनके यहां पहुंचते रहे। बिटिया की सफलता की सुनकर बहुत से रिश्तेदार भी घर पहुंच गए थे। वहां उत्सव सा माहौल था, सभी श्रद्धा की सफलता को एंजॉय करते दिखे।
पिछली बार आईएएस की फाइनल लिस्ट में मेरा नाम नहीं आया था। मुझे लगता था कि मैंने सारा एफर्ट डाल दिया है, उसके बाद भी परिणाम नहीं आए। तो वह एक चुनौती थी मेरे लिए। बाकी के लिए मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है। मेरे भाई-बहन हमेशा मेरे साथ रहे हैं।
श्रद्धा रायपुर में ही रहकर सारी प्रिपरेशन की है। रायपुर के गवर्नमेंट डीबी गर्ल्स कॉलेज से बीएससी और एमएससी किया है। ग्रेजुएशन के साथ ही एक स्थानीय कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। बाद में कलेक्टिव एफर्ट से ग्रुप स्टडी शुरू की। यह मेरा थर्ड अटेम्प्ट था। पिछले अटेम्प्ट में इंडियन पोस्ट एंड टेलिकॉम अकाउंट एंड फाइनेंस सर्विसेज एलॉट हुआ था। उसकी ट्रेनिंग चल रही है। मैं लीव लेकर यहां आई हूं।