जिलें में रिक्त हुए 9 सरपंच एवं 20 पंच के पदों होगा उप चुनाव, कुल 28 ग्राम पंचायते होंगे शामिल

बलौदाबाजार, 2 जून 2022/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डोमन सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव हेतु आदर्श आचारण संहिता आदेश जारी कर दी है। निर्वाचन के तहत जिले में रिक्त 9 सरपंच एवं 20 पंचों का चुनाव होगा। जिसके अंतर्गत जिले के 28 ग्राम पंचायत शामिल हैं। जिले के जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम पंचायत सिरियाडीह, कोहरोैद, तुरमा, सुढ़ेला इसी तरह पंच के लिए ग्राम करदा वार्ड क्र.2, चंगोरी वार्ड क्र.13, चरौटी वार्ड क्र.1, भद्रापाली वार्ड क्र.2, जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम पंचायत घोटिया पंच के लिए ठेलकी वार्ड क्र.6, तेलासी वार्ड क्र.7, गाड़ाभाठा वार्ड क्र.7, जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत पंच के लिए बरपाली वार्ड क्र.3, अमलीडीह वार्ड क्र.7 एवं 10, नरधा वार्ड क्र.15, इसी तरह जनपद पंचायत भाटापारा अंतर्गत ग्राम सुरखी में सरपंच के लिए एवं ग्राम निपनिया में वार्ड क्र.13 में पंच के लिए। इसी तरह जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम भैंसा एवं हथबंद पंच के लिए ग्राम खण्डुवा वार्ड क्र.10, रोहरा वार्ड क्र.14, धोधा वार्ड क्र.1, रावन वार्ड क्र.11 जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम जुनवानी पंच के लिए ग्राम धौराभाठा घो वार्ड क्र.4, करियाटार वार्ड क्र.10 पण्डरीपानी वार्ड क्र.4, सलिहाघाट वार्ड क्र.1 सीमा क्षेत्र में प्रभावशील रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में समस्त विभाग कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जारी आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कठोरतापूर्वक अनुपालन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *