10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं। चुनाव में क्रॉस वोटिंस के डर से बचने के लिए कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा रहा है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और उन्हें यहीं से निजी विमान के जरिए दिल्ली से रायपुर भेजा जा रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पार्टी के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई भी इन विधायकों में शामिल हैं या नहीं। क्योंकि एआईसीसी महासचिव अजय माकन की दावेदारी पक्की होने के बाद से बिश्नोई पार्टी के फैसले से नाराज चल रहे थे। बिश्नोई की नाराजगी के बीच कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा का कहना है कि सभी विधायक हमारे साथ हैं। बता दें कि दिल्ली में हुड्डा के आवास पर विधायक कुछ देर के लिए ठहरे थे।
हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी के महासचिव अजय माकन के नाम के ऐलान के बाद हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसे में हाई कमान पार्टी के विधायकों को हरियाणा से छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है। दिल्ली में इन विधायकों के साथ सूक्ष्म बैठक हुई जिसके बाद इन्हें निजी विमान के जरिए छत्तीसगढ़ रवाना किया गया।