रायपुर- देश में मानसून दस्तक दे चुकी है। अपने निर्धारित समय से चार दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में यह पहुंच गया है। यही नहीं राज्य के उप-हिमालयी जिलों के कुछ हिस्सों पर भी यह छा गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 10 जून के आस-पास मानसून के आने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 8 जून की सुबह तक कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा वाले जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बारिश होने के अनुमान है।