विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता एवं अध्यक्षा सेक्रो राधा गुप्ता ने वृक्षारोपण किया

रायपुर– 05 जून, 2022

प्रतिवर्ष 05 जून को संपूर्ण राष्ट्र में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है ।

इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल में पर्यावरण के प्रति सभी लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रातः 7:30 बजे से सेक्रेसा मैदान डब्ल्यू आर एस कॉलोनी से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक वाकाथन का आयोजन किया गया। वाकथन के दौरान पर्यावरण को बचाने हेतु ओजस्वी स्लोगन का दौराहन किया गया, पोस्टर, बैनर फ्लेक्स के माध्यम से पर्यावरण बचाने के संदेशों को आमजन तक पहुंचाया गया।
जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश बिश्नोई अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) श्री आशीष मिश्रा एवं सेक्रो पदाधिकारियों सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण सिविल डिफेंस के वालंटियर,रेलवे सुरक्षा बल के जवान, स्पोर्ट्स टीम के सदस्य स्काउट गाइड सहित सभी रेल कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में पर्यावरण को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन रायपुर रेल मंडल की सांस्कृतिक टीम द्वारा किया गया जिसने रेलवे के कर्मचारियों ने अपने अभिनय की प्रस्तुति कर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक, श्री श्याम सुंदर गुप्ता एवं अध्यक्षा सेक्रो, श्रीमती राधा गुप्ता, अधिकारियों ने डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, रायपुर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर रायपुर रेल मंडल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित रहे एवं वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। आज डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में लगभग 500 पौधे लगाये गए जिसमे फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये। प्रकृति की हरियाली की बढ़ोत्तरी हेतु वृक्षरोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *