बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कमल हासन की ‘विक्रम’ का जलवा कायम

बॉक्स ऑफिस पर 3 जून को दो बड़े बजट की फिल्म रिलीज हुई। अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और कमल हासन की ‘विक्रम’ ने एक साथ दस्तक दी। इस वक्त जब साउथ वर्सेस बॉलीवुड फिल्मों की बहस छिड़ी है तो जाहिर है ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के कलेक्शन की भी तुलना होनी थी। वीकेंड तक तो अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ बनाए रखी लेकिन सोमवार आते ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर ‘विक्रम’ की रफ्तार बरकरार है। फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब इसके 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इंतजार है।

वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने पहले दिन शुक्रवार को 10.70 करोड़, शनिवार को 12.60 करोड़, तीसरे दिन 16.10 करोड़ और चौथे दिन 4.60 करोड़ (शुरुआती आंकड़ा) का कलेक्शन किया है। चौथे दिन के अंतिम आंकड़े आने तक इनमें मामूली फर्क हो सकता है। 4 दिन में फिल्म ने लगभग 44 करोड़ कमा लिए हैं।

कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ ने पहले हफ्ते जबरदस्त कमाई की और सोमवार को भी इसका जलवा कायम रहा। फिल्म में विक्रम सेतुपति और फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 32.05 करोड़, शनिवार को 28.70 करोड़, रविवार को 33.90 करोड़ और सोमवार को 14.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़ा) का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 4 दिन में 109.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

कई शहरों में सोमवार की सुबह को ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के शोज खाली रहे। रिपोर्ट के मुताबकि, दर्शकों की संख्या नहीं होने से शोज को कैंसिल तक करने पड़े। जिन शहरों में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के शोज कैंसिल किए गए उनमें प्रयागराज, अकोला, रायगढ़ और सतारा सहित अन्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *