9 जून 2022 को टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल के रूप में 8वां कप्तान मिलना था, लेकिन होनी को ये मंजूर नहीं था। किस्मत ने केएल राहुल से भारतीय टीम का शॉर्ट फॉर्मेट में 8वां कप्तान बनने का गौरव छीन लिया। अब भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट में 8वें कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत होंगे, क्योंकि केएल राहुल चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल हो गए और वे टी20 सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में वे भारत के 8वें T20I कप्तान नहीं होंगे। अब ये तमगा विकेटकीपर ऋषभ पंत के सिर पर सजेगा।
भारत के T20I कप्तानों की लिस्ट
1. वीरेंद्र सहवाग (1 मैच)
2. एमएस धोनी (72 मैच)
3. सुरेश रैना (3 मैच)
4. अजिंक्य रहाणे (2 मैच)
5. विराट कोहली (50 मैच)
6. रोहित शर्मा (28 मैच)
7. शिखर धवन (3 मैच)
8. ऋषभ पंत (गुरुवार 9 जून 2022 को पहला मैच)