दर्दनाक सड़क हादसा एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, तिलक चढ़ाकर लौट रही थी स्कार्पियो

बिहार– जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। सभी तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे। तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। हादसे में तिलक चढ़ाने वाले लड़की के भाई और पिता की भी मौत हुई है। हादसा ताराबाड़ी गांव के पास हुआ। स्कार्पियो में कुल 11 लोग सवार थे। जिसमें से 2 की जान बच गई। सभी लोग किशनगंज के नुनिया के रहने वाले थे। सभी ताराबाड़ी गांव से लौट रहे थे। सरकार 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

हादसे में घायल अंगद यादव ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, ‘हम सभी लोग ताराबाड़ी गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान दरमियान कंजिया गांव में मोड़ के पास हमारी गाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी। हम लोग तब तक कुछ समझ पाते गाड़ी पूरी तरह से तालाब में समा चुकी थी। मैं किसी तरह बाहर निकल कर हल्ला मचाया और लोगों से मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन जब तक किसी को कुछ समझ आता गाड़ी पूरी तरह तालाब में डूब गई।’

हादसे में घायल अंगद यादव ने बताया कि कंजिया गांव में मोड़ के पास हमारी गाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी।

अंगद यादव ने बताया कि हादसे के दौरान जेसीबी भी उपलब्ध नहीं हो पाई इसके चलते स्कॉर्पियो समय रहते तालाब से नहीं निकल पाई, और 9 लोगों की मौत हो गई। इन 9 लोगों में सभी आपस में रिश्तेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *