देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने यूजर्स के लिए ‘स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट (Smart Missed Call Alerts)’फीचर लेकर आई है। इस फीचर के साथ यूजर्स मिस्ड कॉल अलर्ट तब देख पाएंगे जब उनका सिम नेटवर्क कवरेज से बाहर हो जाएगा। हालांकि यह कोई यूनिक फीचर नहीं है क्योंकि जियो अपने यूजर्स को यह सुविधा पहले से ही दे रही है। एयरटेल स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट यूजर्स के लिए तब दिखाई देंगे जब वे एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाएंगे और मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन ढूंढेंगे।
मिस नहीं होगी कोई भी जरूरी कॉल
– यह वास्तव में एक बहुत जरूरी सर्विस है, जिसे एयरटेल यूजर्स निश्चित रूप से सराहेंगे। कभी-कभी हम केवल इस कारण से बहुत जरूरी कॉल्स को मिस कर देते हैं, क्योंकि हम नेटवर्क कवरेज से बाहर होते हैं और फिर मिस्ड कॉल्स के बारे में पता भी नहीं चल पाता क्योंकि न ही हमने उनकी रिंगटोन सुनी और न ही हमें कॉलिंग ऐप पर मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन दिखाई दिया।
लेकिन अब एयरटेल ने अपने यूजर्स का यह टेंशन खत्म कर दिया है, क्योंकि स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ, यूजर अपने सिम के नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर छूटी हुई हर कॉल को देख पाएंगे।
एयरटेल के हर यूजर को मिलेगी सुविधा
अगर आप एयरटेल मोबाइल ग्राहक हैं, तो चाहे आप प्रीपेड यूजर हों या पोस्टपेड यूजर, आप एयरटेल थैंक्स ऐप से स्मार्ट मिस्ड कॉल फीचर का लाभ उठा सकेंगे। एक्टिव वॉयस कॉलिंग कनेक्शन वाला कोई भी एयरटेल यूजर इस सुविधा से लाभ उठा सकता है, भले ही उन्होंने किसी भी तरह का प्लान लिया हो।