मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स , दुनिया की सबसे बड़ी ज्वैलरी रिटेल चेन में से एक , ने अगले तीन वर्षो में भारत में 9,860 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है । हाल ही में कोच्चि में आयोजित एक इन्वेस्टर्स राउंड टेबल में मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद और मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स इंडिया ऑपरेशंस के प्रबंध निदेशक ओ अशर द्वारा संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की गई । इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव मौजूद थे । दिलीप नारायण , प्रमुख ट्रेजरी और बुलियन , मलावार गोल्ड एण्ड डायमंड्स ने भी सम्मेलन में भाग लिया । मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स अपने ‘ मेक इन इंडिया मार्केट टू द वर्ल्ड ‘ पहल को बढ़ाने के लिए हाल के दिनों में अपने निवेश को दोगुना कर रहा है । ज्वैलरी रिटेलर 2025 तक 500 नए शोरूम खोलने की योजना बना रहा है । इससे लगभग 11,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे । इन्वेस्टर्स राउंड टेबल का आयोजन राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के हिस्से के रूप में किया गया था । केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया कार्यक्रम के साथ – साथ अपनी विस्तार योजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अनुकरणीय प्रयासों के लिए कंपनी की प्रशंसा की । उन्होंने इस संबंध में कंपनी की अनूठी पहल के लिए केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का वादा किया । वर्तमान में , मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स के दस देशों में फैले 280 से अधिक शोरूम और पांच देशों में 14 विनिर्माण इकाइयां हैं । इसमें 4,092 निवेशक हैं और 14 , 169 प्रबंधन कर्मचारी कार्यरत हैं कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 45,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है । कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को बदलने के लिए माइक्रोसॉफ्ट , आईबीएम , एक्सेंचर , ई एंड वाई , डेलॉइट • आदि जैसी वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों की सेवाओं का उपयोग कर रही है । मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स परियोजनाओं को लागू करते समय पर्यावरण सामाजिक और शासन ( ईएसजी ) मानदंडों का दृढ़ता से पालन करता है । यह एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार कंपनी है और सामाजिक रूप से प्रासंगिक उद्देश्यों के लिए अपने लाभ का 5 % निर्धारित करती है ।