जांजगीर-चांपा 14/06/2022- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 3 दिनों से बोरवेल में फंसे राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा होने वाला है। सुरंग का काम राहुल के करीब पहुंच गया है। रेस्क्यू टीम राहुल को बचाने लगातार प्रयासरत है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
राहुल करीब 78 घंटे से बोरवेल के गड्ढे में फंसा हुआ है। जिसे लगातार निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अब कुछ ही समय में राहुल बाहर निकल जाएगा। वही स्वास्थ विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और सुरंग के पास स्ट्रैचर लेकर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सुरंग बनाने में जुटी हुई है अब राहुल के वह बहुत ही करीब पहुंच चुके हैं बहुत ही संयम से काम लिया जा रहा है कि कोई चूक न हो।
जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव में बोरवेल में फंसे राहुल साहू को अब 78 घंटे हो चुके हैं। इतनी देर से वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।