भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाया और फिर अफ्रीकी टीम को 19.1 ओवर में 131 रन ऑलआउट कर दिया। भारत की इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में यह पहली जीत है। वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया की यह पहली जीत है। जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि हार के बावजूद साउथ अफ्रीका अभी सीरीज में 2-1 से आगे है।