दुर्ग। अपर आयुक्त के औचक निरीक्षण के दौरान भिलाई नगर निगम के तीन इंजीनियर को बिना कारण दफ्तर से नदारद रहने पर नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। तीनों इंजीनियर मदर टैरेसा नगर जोन कार्यालय में पदस्थ हैं।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जोन कार्यालय के कई जरूरी काम पेंडिंग पड़े हुए थे। जब निगम मुख्यालय से इसकी जानकारी मांगी गई पता चला कि तीनों इंजीनियर कार्यपालन अभियंता टीके रणदिवे, सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह और उप अभियंता कृष्ण कुमार जंघेल कार्यालय में बैठते ही नहीं हैं। वह दफ्तर तो आते थे लेकिन उपस्थिति दर्ज करके चले जाते थे।
इस पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भी तीनों इंजीनियर कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इस पर अपर आयुक्त ने तीनों इंजीनियर्स को नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि 3 दिनों के भीतर अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें देना है। अगर तीन दिन के भीतर नोटिस का समाधान कारक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।