सांप के सामने आते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अगर कोई जहरीला सांप किसी को काट ले तो व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। लेकिन एक व्यक्ति ऐसा भी है, जिसे खुद को जहरीले सांपों से कटवाने में मजा आता है।
अब तक यह व्यक्ति खुद को 200 से अधिक जहरीले सांपों से कटवा चुका है। सांप के जहर का इस पर कोई असर नहीं होता। इस शख्स का नाम टिम फ्रिडे है और बेहद खतरनाक जहरीले सांपों से कटाने की अपनी इच्छा के लिए काफी पॉपुलर हो चुके हैं।
घर में पाल रखे हैं कई खतरनाक सांप
अमरीका के विस्कॉन्सिन निवासी 53 वर्षीय टिम फ्रीडे ने अपने घर में कई तरह के खतरनाक सांपों को पनाह दी हुई है। सबके चौंकाने वाली बात यह कि जहरीले सांपों ने टिम को 200 से ज्यादा बार काटा है, लेकिन वो अभी तक जिंदा हैं। टिम को काटने वाले सांपों में सबसे खतरनाक प्रजाति के मांबा और कोबरा भी शामिल हैं।
एंटी-वेनम बनाने में कर रहे मदद
हैरान करने वाली बात यह है कि है टिम खुद जहरीले सांपों से कटवाते हैं, ताकि फर्स्ट यूनिवर्सल एंटी-वेनम बनाने में मदद की जा सकें। वहीं डेली स्टार यूके की रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर टिम को एक सांप के काटने का असर उन पर नहीं होता था। हालांकि एक बार उनकी स्थिति वर्ष 2001 में उस वक्त बिगड़ गई थी, जब उन्हें एक साथ दो खतरनाक कोबरा सांपों ने काट लिया था।
दो जहरीले कोबरा ने काट
टिम ने नेशनल ज्योग्राफिक से बात करते हुए बताया कि वर्ष 2001 में दो जहरीले कोबरा के काटने के बाद वह लगभग मौत के मुंह में चले गए थे। डॉक्टरों तक ने उनके जिंदा रहने की उम्मीद छोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि दो कोबरा सांपों ने उन्हें एक घंटे के अंदर एक के बाद एक काट लिया। टिम ने कहा, ‘मैं लगभग मर गया था, यह मजेदार नहीं था। मेरे शरीर में एक सांप के जहर को झेलने की इम्युनिटी थी, लेकिन दो को नहीं, जिसके बाद 4 दिन तक कोमा में रहा।’
कोबरा को पिला रहे थे दूध
टिम के मुताबिक, जब वह अपने पालतू मिस्र के कोबरा को दूध पिला रहे थे, तो उसने टिम की उंगली पर काट लिया। इसके एक घंटे बाद एक और कोबरा ने उनकी दाहिनी बाइसप पर काट लिया। इस घटना के अनुभव के बाद उन्होंने सांपों के साथ ही काम करने का फैसला कर लिया। अब टिम कैलिफोर्निया टीकाकरण अनुसंधान कंपनी सेंटिवैक्स में हर्पेटोलॉजी के निदेशक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अपनी रिसर्च के लिए टिम ने स्वेच्छा से 200 से अधिक बार जहरीले सांपों ने काट लिया है। आमतौर पर उनके दाहिने बाइसेप्स पर, क्योंकि वह सभी सांपों के काटने का इलाज करने के लिए एक यूनिवर्सल एंटी-वेनम खोजने की कोशिश कर रहे हैं।