योग दिवस के उपलक्ष में योग महोत्सव

21 जून को प्रतिवर्ष विश्व स्तर पर योग दिवस के रूप में देखा जाता है। इस वर्ष योग दिवस का विषय मानवता के लिए योगरखा गया है। इस विषय को मद्देनज़र रखते हुए और सामान्य जनमानस में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 19 जून 2022 को ध्यान, योग, एवं आत्मबोध केंद्र परम जीवनम कमल विहार में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी के लिए उपयोगी योगासन एवं प्राणायामों का योगाचार्य के द्वारा प्रशिक्षण के साथ, उनके सिद्धांत और दैनिक जीवन में उपयोगिता पर डॉ विक्रम पई, एम्स, रायपुर द्वारा व्याख्यान भी दिया गया। विख्यात भजन गायक श्री दीपक व्यास जी एवं उनकी टीम द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति भी दी गयी आयोजन किया गया। अन्तः डॉ एच पी सिन्हा, नयूरोलोजिस्ट, एनएच एमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लालपुर, रायपुर द्वारा परम जीवन योग ध्यान के बाद स्वल्पाहार के साथ समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *