बोरवेल में गिरने से 12 साल के मासूम की मौत, 70 फिट की गहराई में गिरा था बच्चा… भाई ने की थी अंदर जाने की कोशिश लेकिन 30 फीट में ही घुटने लगा दम

वाराणसी- दोस्तों के साथ शौच के लिए जा रहा 12 साल का अनिकेत यादव बोरवेल में गिर गया । जब तक उसे बाहर निकालने का इंतजाम किया जाता तब तक उसकी मौत हो गई । घटना बुधवार की शाम 5 बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के बिंदा गांव में हुई । ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल को लाश को बाहर निकाला । सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज स्वजन शव को लेकर थाने पहुंच गए । फूलपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जलनिगम के अधिकारियों व ठीकेदार के ऊपर 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया ।

जल निगम की ओर से पानी सप्लाई के लिए गांव में बोरिंग की जा रही थी । बोरिंग सफल नहीं होने पर लगभग 70 फुट गहरा गड्ढा खुला ही छोड़ दिया । शाम को अनिकेत अपने चार दोस्तों के साथ शौच करने जा रहा था । अचानक बोरवेल में गिट पड़ा । उसके साथ के लड़के शोक मचाते हुए ग्रामीणों तक पहुंचे और उन्हें बुलाकर लाया । पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा ।

गहरे गड्ढे में औंधे मुंह गिरे अनिकेत को बाहर निकालने का कोई तरीका नहीं समझ आने पर उसका चचेरा भाई धमेंद्र गड्ढे में उतरने की कोशिश किया । कमर में रस्सी बांधकर ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरने लगा । 30 फुट तक पहुंचने के बाद उसकी हिम्मत छूट गई और बाहर निकाल आया । इसके बाद ग्रामीणों ने लोहे के हुक के जरिए बड़ी मुश्किल से अनिकेत को बाहर निकाला लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं । ग्रामीणों का कहना है कि जल निगम की ओर से बोटिंग कराई जा रही थी । बोरवेल फेल होने की वजह से उसे खुला ही छोड़ दिया । इसी जगह पर एक और बोरिगं किया था । वह भी फेल हो गया था । उसे भी खुली छोड़ दिया गया था । ग्रामीणों ने उसे पाटा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *