वाराणसी- दोस्तों के साथ शौच के लिए जा रहा 12 साल का अनिकेत यादव बोरवेल में गिर गया । जब तक उसे बाहर निकालने का इंतजाम किया जाता तब तक उसकी मौत हो गई । घटना बुधवार की शाम 5 बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के बिंदा गांव में हुई । ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल को लाश को बाहर निकाला । सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज स्वजन शव को लेकर थाने पहुंच गए । फूलपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जलनिगम के अधिकारियों व ठीकेदार के ऊपर 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
जल निगम की ओर से पानी सप्लाई के लिए गांव में बोरिंग की जा रही थी । बोरिंग सफल नहीं होने पर लगभग 70 फुट गहरा गड्ढा खुला ही छोड़ दिया । शाम को अनिकेत अपने चार दोस्तों के साथ शौच करने जा रहा था । अचानक बोरवेल में गिट पड़ा । उसके साथ के लड़के शोक मचाते हुए ग्रामीणों तक पहुंचे और उन्हें बुलाकर लाया । पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा ।
गहरे गड्ढे में औंधे मुंह गिरे अनिकेत को बाहर निकालने का कोई तरीका नहीं समझ आने पर उसका चचेरा भाई धमेंद्र गड्ढे में उतरने की कोशिश किया । कमर में रस्सी बांधकर ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरने लगा । 30 फुट तक पहुंचने के बाद उसकी हिम्मत छूट गई और बाहर निकाल आया । इसके बाद ग्रामीणों ने लोहे के हुक के जरिए बड़ी मुश्किल से अनिकेत को बाहर निकाला लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं । ग्रामीणों का कहना है कि जल निगम की ओर से बोटिंग कराई जा रही थी । बोरवेल फेल होने की वजह से उसे खुला ही छोड़ दिया । इसी जगह पर एक और बोरिगं किया था । वह भी फेल हो गया था । उसे भी खुली छोड़ दिया गया था । ग्रामीणों ने उसे पाटा था ।