40 विधायकों ने हलफनामे में छिपाई करोड़ों की प्रॉपर्टी, एक्शन की तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 में जीत हासिल करने वाले 243 में से 40 विधायकों ने अपनी संपत्ति का गलत ब्योरा अपने हलफनामे में प्रस्तुत किया है। इसमें 10 विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति में काफी गड़बड़ी मिली है। कुछ की गड़बड़ी हलफनामा में दर्शायी गई संपत्ति से 20 करोड़ अधिक, तो कुछ की 10 करोड़ अधिक मिली है। इसमें सभी जदयू, भाजपा, राजद, हम, कांग्रेस समेत अन्य सभी पार्टियों के विधायक हैं। बाहुबली विधायक अनंत सिंह और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का नाम भी शामिल है। कुछ तो वर्तमान सरकार में मंत्री भी बने हुए हैं।

आयकर विभाग की जांच में यह हकीकत सामने आई है। चुनाव जीते हुए सभी विधायकों की संपत्ति की जांच करके इसकी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी गई है। इसमें संपत्ति की गलत जानकारी देने वाले 40 विधायकों का नाम है। हालांकि, एक-दो चुनाव हारे हुए यानी बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधि का जिक्र इसलिए है, क्योंकि उनके पास ज्यादा गड़बड़ी मिली है। इन पर अंतिम रूप से कार्रवाई करने का आदेश केंद्रीय चुनाव आयोग को ही देना है। आयोग से आदेश मिलने पर अगले चरण की कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *