छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के फर्जी तरीके से एक्सिस बैंक में खाता खोलकर हुए 16 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में पुलिस ने गिरफ्तार 7 आरोपियों से करीब 38 लाख रूपये और जब्त किये हैं।
इसके अलावा पुलिस ने पुछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक करीब 98 लाख रूपये महाराष्ट्र, गुजरात और बैगलूरू राज्य के अलग-अलग बैंक खतों में फ्रीज करवाकर एक्सिस बैंक को रिवर्स करवा दिये है। इस तरह पुलिस ने अबतक करीब 2 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त कर ली है। इस मामले में दो बैंक मैनेजरों समेत कुल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 28 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है और आज उनसे हुई पुछताछ के आधार पर पुलिस ने 38 लाख रूपये जब्त किये है।
पुलिस के मुताबिक इसमें अबतक सबसे ज्यादा रकम कोटेक महेन्द्रा बैंक के मैनेजर गुलाम मुस्तफा से जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ में खुलासा हुआ है कि ज्यादातर आरोपियों ने अपनी-अपनी उधारी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किये है और अब पुलिस उन उधारी लिये लोगों से पैसे की रिकवरी करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक तेलगांना के हैदराबाद से गिरफ्तार दो आरोपी सत्यनारायण वर्मा और सांई प्रवीण रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली,आंध्रा समेत कई राज्यो में इस तरह के बैंक फ्रांड को अंजाम दे चुके है जिसकी वजह से कई राज्यो में वांटेड भी है।
इस मामले में कई राज्यों की पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया है और आने वाले दिनों में कई राज्यों की पुलिस छत्तीसगढ़ आकर इनसे पुछताछ कर सकती है। पुलिस के मुताबिक इस पुरे मामले में शामिल कई मास्टरमाइंड आरोपियों की तलाश में करीब 15 से 20 पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियो की टीमें देश के करीब 6 राज्यों में कैंप की हुई है और पुछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई कर शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पहले फर्जीवाडे के पैसो को रिकवरी करना पहला उद्देश्य है उसके बाद इस मामले में शामिल मंडी बोर्ड के अधिकारियो से पुछताछ करेगी।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक्सिस बैंक के मैनेजर संदीप रंजन दास और कोटेक महेन्द्रा बैंक के मैनेजर गुलाम मुस्तफा समेत सौरभ मिश्रा,समीर कुमार जांगडे,मोहम्मद आबिद और सत्यनारायण वर्मा, सांई प्रवीण रेड्डी से पुछताछ में जुटी है और आने वाले दिनो कई और बडे खुलासे होने की आशंका जता रही है।