रामदेव की कंपनी में नई हलचल, “रुचि सोया” का नाम बदला

योगगुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट में एक अहम बदलाव हुआ है। दरअसल, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी यानी सीएफओ संजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, संजय कुमार की जगह कुमार राजेश को कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया गया है।

रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को इस संबंध में जानकारी भी दे दी है। आपको बता दें कि हाल ही में रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड कर दिया गया है। इस नाम की मंजूरी सरकार की ओर से भी मिल गई है।

योगगुरु रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में रुचि सोया को एक समाधान प्रक्रिया के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। यह खाद्य तेल की लीडिंग कंपनी है। मार्केट में इसकी टक्कर गौतम अडानी के अडानी विल्मर से होती है। अडानी विल्मर की इसी साल फरवरी में लिस्टिंग हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *