महाराष्ट्र। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया है। उनको 164 वोट मिले हैं। वहीं सरकार के विपक्ष में 99 वोट पड़े। दूसरी तरफ फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव गुट की मुश्किलें बढ़ गई।
सीएम शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता और गोगावले को चीफ व्हिुप के तौर पर मान्यता मिल गई है। विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। पहले ध्वनिमत से बहुमत पर फैसला होना था। हालांकि, विपक्ष ने इस पर एतराज जताया। इसके बाद मतदान के जरिए कार्यवाई शुरू की गई। शिंदे के पक्ष में 164 वोट पड़े, उन्होंने विश्वास मत हासिल कर लिया है।