भारतीय क्रिकेट टीम को आज यानी 12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जबकि इसके बाद तीन मैचों की एक और एकदिवसीय सीरीज टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलेगी। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी। इसी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज होने की संभावना है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी उपलब्ध रहने वाले हैं। भारतीय टीम इस साल टी20 मैचों को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि इस साल टी20 फॉर्मेट में एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप होना है।
माना जा रहा है कि कमोबेश उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा थे। ऐसे में संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा। कई खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन वे टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। दो मैच भारत की टीम वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका में खेलेगी।